SBI दे रहा होम लोन पर शानदार ऑफर, मार्च तक नहीं लेगा अप्रूव्ड प्रोजेक्ट्स पर प्रोसेसिंग फीस

by Kakajee News

SBI Bank Home Loan अगर आप घर खरीदने का सोच रहे हैं तो इससे बढ़िया मौका दोबारा नहीं मिलेगा। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक होम लोन पर शानदार ऑफर दे रहा। एसबीआई अप्रूव्ड प्रोजेक्ट्स में मार्च 2021 तक कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा और 6.8 फीसद शुरुआती दर पर लोन दे रहा है। बैंक ने इसके लिए एक नंबर 7208933140 जारी किया है। जिसपर मिस्ड कॉल देकर ग्राहक होम लोन से जुड़ी पूरी जानकारी ले सकते हैं।
वहीं एसबीआई ने हाल में एक रिकॉर्ड बनाया है। बैंक ने बुधवार को कहा कि होम लोन का बिजनेस पांच लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है। स्टेट बैंक ने आगे कहा कि एसबीआई ने बीते 10 साल में रीयल एस्टेट एंड हाउसिंग बिजनेस में पांच गुना बढ़ोत्तरी की है। 2011 में व्यापार 89,000 करोड़ रुपए था, जबकि 2021 में 5 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। साल 2024 तक आंकड़ा सात लाख करोड़ तक पहुंच सकता है।
बता दें बैंक होम लोन 2004 में आया था। उस वक्त कुल पोर्टफोलियो 17 हजार करोड़ रुपए था। वहीं रीयल एस्टेट और आवास कारोबार 2012 में एक लाख करोड़ रुपए के पोर्टफोलियो के साथ आया है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन आवेदन करने वालों को भारतीय स्टेट बैंक ज्यादा लोन दे रही है। दिसंबर 2020 तक बैंक ने 2 लाख होम लोन मंजूर किए हैं। एसबीआई को उम्मीद है कि ऑफर उनका बिजनेस ओर बढ़ेगा।
अन्य बैंक भी ब्याज घटाने को मजबूर
स्टेट बैंक ने अपनी दरों को घटाकर अन्य बैंकों को भी दरें घटाने पर मजबूर कर दिया है। जहां पंजाब नेशनल बैंक होम लोन पर 7.15 प्रतिशत ब्याज ले रहा है। जबकि एलआईसी हाउसिंग 6.90%, बैंक ऑफ बड़ौदा 7 और एक्सिस बैंक की लोन दर 6.95 प्रतिशत है। गोदरेज हाउसिंग की ब्याज दर 6.69 प्रतिशत और यूनियन बैंक 6.80 % है। प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक होम लोन 6.95 प्रतिशत ब्याज पर दे रही है।

Related Posts