रायगढ़। रायगढ़ के सावित्री नगर में लगा जन्माष्टमी मेला, आम जनता के लिये सरदर्द बन गया है और इस जगह संचालक द्वारा नियुक्त सुरक्षा गार्डो द्वारा लाठी डंडे से मारपीट जैसी घटना पर अब पुलिस ने भी कार्रवाई के निर्देश जारी किये हैं।
इस संबंध में स्थानीय रहवासियों ने बताया कल कल करीब 10 बजे मालधक्का से सावित्री नगर जाने वाले मार्ग पर कुछ रहवासी आगे जाना चाह रहे थे लेकिन मीना बाजार संचालक द्वारा नियुक्त शादी वर्दी में निजी गार्डो द्वारा उनका रोका गया इसको लेकर बहस भी हुई और अचानक इन निजी गार्डो ने लाठी डंडे से उनकी पिटाई कर दी। करीब 20 मिनट तक चले इस लाठी पिटाई के मामले की जानकारी पुलिस को भी मिली लेकिन देर रात कोई कार्रवाई नही होनें से स्थानीय रहवासियों में गुस्सा फैलते चला गया।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होनें के बाद एसपी ने लिया जांच में
इस संबंध में स्थानीय व्यक्ति द्वारा बनाया गया वीडियो भी चर्चा में बना हुआ है जिसमें निजी सुरक्षा गार्डो द्वारा स्थानीय लोगों पर लाठियां बरसाते हुए उन्हें घायल कर रहे हैं और यह वीडियो उस व्यक्ति ने सोशल मीडिया में वायरल करते हुए मीना बाजार संचालक की इस कार्रवाई पर सवाल भी उठाये थे। वीडियो वायरल होनें के बाद जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने इसे संज्ञान में लिया और जूटमिल तथा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को तत्काल लाठी बरसाने वाले उन सभी निजी गार्डो को पकड़ने के आदेश दिये हैं। साथ ही साथ कडी कार्रवाई करने को भी कहा है।