सहकारी बैंक में डकैती करने वाला मास्टर माइंड पकड़ा गया,रायपुर के सेंट्रल जेल में दूसरे मामले में बंद था

by Kakajee News

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के ग्राम ठेलका स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में 13-14 जुलाई की दरमियानी रात डकैती की कोशिश हुई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले से गिरफ्तार कर लिया है। वारदात का मास्टर माइंड आरोपी लीलाराम सोनकर पिता विशाल राम सोनकर उम्र 45 निवासी भाठागांव (रायपुर) को आज मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, ये आरोपी दूसरे प्रकरण में रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद था। बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की ने बताया कि फरार आरोपी के बारे में जानकारी ली जा रहीं थी। आरोपी लीलाराम सोनकर जो घटना करने के बाद थाना पुरानी बस्ती रायपुर में दर्ज मामले में गिरफ्तार होने व रायपुर सेंट्रल जेल में निरूद्ध होने की जानकारी प्राप्त हुई। ऐसे में आज मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस रिमांड में लिया गया है। आरोपी लीलाराम सोनकर से पूछताछ करने पर बताया कि अपने साथियों के साथ संगठित होकर रेकी कर वारदात को अंजाम दिए थे। वारदात के समय बैंक का लॉकर काटने के दौरान लॉकर में करीब 10 लाख रुपए का नोट गैस से जलकर नष्ट हो गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से रेकी करने में प्रयुक्त बाइक क्रमांक सीजी 04 सीडी 4130, सिलेंडर, सीसीटीवी का डीवीआर, सर्वर राउटर को बरामद किया गया है।

Related Posts