कोरबा। जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां सौतेले पिता ने चार साल के मासूम बच्चे को एक कमरे में बंद कर पटक पटक कर मार डाला इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाना पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच कार्यवाही की जारी है।
मामला उरगा थाना अंतर्गत पहरीपारा गांव का है जहाँ मंजीत कुर्रे ने कटघोरा निवासी रामशिला से कुछ माह पहले प्रेम विवाह किया था रामशिला पहले से शादीशुदा थी उसका पति उसे छोड़कर चले गया है इसका एक 4 साल का मासूम बच्चा बिहान है जिसे वह अपने साथ रखी हुई थी।
दोनों ने प्रेम विवाह करने के बाद बच्चों को अपने साथ रखा हुआ था और अक्सर बच्चों को लेकर विवाद होते रहता था।मासूम बिहान को उसकी माँ बेहद प्यार करती थी और अपने साथ ही रखना चाहती है लेकिन मंजीत को पसंद नही था वो चाहता था कि उसके दादा दादी के पास छोड़ दो लेकिन दोनों मां बेटा एक दूसरे से अलग नहीं रह सकते थे बस इसी बात को लेकर विवाद होते रहता था।
शनिवार की रात आरोपी मंजीत कुर्रे गांव के पास ही रावण दहन देखने गया हुआ था रात लगभग 12:30 में शराब के नशे में घर पहुंचा। और उसकी पत्नी को कमरे से बाहर निकाल फिर सो रहे मासूम बच्चे को उठाकर पटक पटक कर मार डाला मां इस दौरान बार-बार विनती करते रही कि छोड़ दो मेरे मासूम को और चिक पुकार मचाने लगी इस दौरान घर के बाहर दुर्गा पंडाल में मौजूद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा की मासूम की मौत हो चुकी थी फिर भी परिजन जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर निमृत घोषित कर दिया।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी के गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।
