बिल्डिंग के नीचे लगी भयंकर आग, स्कूटी और मोटर सायकल जलकर हुई पूरी तरह खाक, पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

भिलाई टाउनशीप के बिल्डिंग के नीचे भीषण आग लग गई। इस आग से बिल्डिंग में रहने वाले लोगो की स्कूटी और मोटर साइकिल जलकर खाक हो गया। लोगो ने आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी है। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।
भिलाई सेक्टर 2 के सड़क 16 की बिल्डिंग के नीचे आज शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। आगजनी की घटना में 5 स्कूटी और एक मोटर साइकिल गाड़ी जलकर खाक हो गई। आग की सूचना बिल्डिंग के लोगो को लगी जिसके बाद आसपास के लोग भी बाहर आए और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नही पाने पर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। आग की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन इस दौरान बिल्डिंग के नीचे रखे स्कूटी और मोटर साइकिल जलकर खाक हो चुकी थी। आग की लपटें पास के मकानों के अंदर तक पहुंची। आशंका जताई जा रही है कि बिल्डिंग के नीचे लगे मीटर और बिजली कनेक्शन पर शार्ट सर्किट हुआ है जिससे आग लगी है।बहरहाल भट्टी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Posts