लालजीत की हैट्रिक जीत में युवाओं की रही अहम भूमिका, क्षेत्र में जबरदस्त खुशी का माहौल

by Kakajee News

रायगढ़। विधानसभा चुनाव में धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई है। घरघोड़ा क्षेत्र के युवाओं ने अपने चहेते नेता को जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस जीत के बाद युवाओं में भारी उत्साह भी देखा जा रहा है।

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा सीट में इस बार के चुनाव में खास कर युवाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिन व रात कड़ी मेहनत करते हुए प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर घर गांव-गांव पहुंचा अपने चहेते नेता लालजीत राठिया के पक्ष में आम जन का समर्थन मांगा। जनता ने भी तमाम गीले शिकवे भुला कर अपने अपने घरों से निकलकर लालजीत राठिया के पक्ष में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसका नतीजा भी सुखद रहा और लालजीत राठिया तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए। इस जीत के बाद घरघोड़ा क्षेत्र के युवाओं में खुसी की लहर देखी जा रही है और उन्होंने पटाखे फोड़कर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए जीत का जश्न मनाया।
इस दौरान युवाओं का कहना था वे अपने क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक लालजीत के पक्ष में सदैव खड़े रहेंगे और उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पार्टी के हित में कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने में कार्य करते रहेंगे।

Related Posts