चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, माता के जेवरात मुकुट सहित दान पेटी ले उड़े चोर

by Kakajee News

कोरबा। जिले की पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत पाली के काली मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है जहां कर मंदिर का ताला तोड़कर चांदी के मुकुट छत्र और अन्य आभूषण समेत दान पेटी की चोरी कर ली जहां पुजारी की शिकायत पर पाली पुलिस जांच में जुट गई है।
नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक एक मादन मुख्य मार्ग स्थित राज कालिका मंदिर में पंडित प्रमोद तिवारी प्रतिदिन की तरह रात सोमवार की रात 9:00 बजे मंदिर बंद कर घर चले गए अगली सुबह किसी काम से वह गए हुए थे मंदिर लेट में पहुंचे इस दौरान मंदिर का ताला टूटा हुआ था और दरवाजा खुला हुआ था उसे संदेह हुआ और अंदर जाकर देखा तो मंदिर का गर्भगृह का ताला भी टूटा हुआ था पास में एक त्रिशूल पड़ा हुआ मिला मंदिर के अंदर प्रवेश करने पर माता काली की प्रतिमा पर मुकुट नथनी सहित अन्य देवी देवताओं के मुकुट आदि गहने गायब था वही दान पेटी भी चोर ले भागे थे
इस खबर सूचना के पश्चात डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड टीम के बाधा सेंट लेकर ने मंदिर के पीछे कुछ दूरी पर गाने झाड़ियां में दान पेटी पहुंचा।
वहीं जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से कुछ हम सुर जी बरामद किया है मंदिर के दरवाजे को तोड़कर चोरों ने मंदिर के अंदर प्रवेश किया है देवी देवताओं के प्रतिमाओं के चार चांदी के मुकुट चांदी के आभूषण कुछ अन्य आभूषण सहित दान पेटी की नगदी रकम की चोरी की है।
पुजारी तिवारी ने बताया कि लगभग 200000 की चोरी हुई है पाली क्षेत्र में विगत 3 महीने में छोटी बड़ी चोरी की घटना हुई है जिसमें कुछ भी महफूज नहीं रहा अब चोरों ने मंदिर में भी हाथ साफ करना शुरू कर दिया है लगातार चोरियों ने आमजन की नींद हराम कर दी है वहीं पुलिस के हाथ अब तक खाली है जिसे चोरों के हौसले बुलंद है इस चोरी की घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

Related Posts