जगदलपुर. दरभा थाना क्षेत्र के पखनार से दरभा मार्ग में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मासूम को अपने चपेट में ले लिया, इस हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, वही घटना के बाद वाहन सवार मौके से फरार हो गया,
मामले की जानकारी देते हुए फगनू पोयामी निवासी बुड़गीभाटापारा का मासूम बेटा कृष्णा पोयामी 8 दिसम्बर को अपने अपनी माँ हूँगी पोयामी को बताया कि अपने दोस्तों के साथ खेलने जा रहा है, माँ ने भी जाने दिया, कृष्णा अपने दोस्तों के साथ खेलने के साथ ही अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने बड़े पिता चैतू पोयामी के घर जा पहुँचा, जहाँ से देर शाम 4 बजे के लगभग वापस अपने घर के लिए लौट रहा था कि पखनार से दरभा मार्ग में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बच्चे को ठोकर मार दिया.
इस हादसे में बच्चे कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई, वही घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुँच बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तबतक बच्चे की मौत हो गई थी, बच्चे के मौत से परिवार में मातम छा गया, वही पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है.
96
