सड़क हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत, परिवार में शोक की लहर, मिचनार से वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा

by Kakajee News

जगदलपुर. लोहंडीगुड़ा स्थित मिचनार घूमने के लिए जा रहे 2 युवकों को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, इस हादसे में जहां दोनों युवकों की मौत हो गई, वही इस घटना का पता चलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है, वही मामले की जानकारी लगते ही परिजनों का अस्पताल में आना शुरू हो गया है.
बताया जा रहा है कि शहर के 8 से 9 युवकों के द्वारा बुधवार को लोहंडीगुड़ा स्थित मिचनार घूमने जाने के लिए अपनी अपनी मोटरसाइकिल में निकले थे, अचानक मिचनार से पहले पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने अमन और याकूब की स्कूटी को ठोकर मार कर फरार हो गए, इस घटना में दोनों युवकों को सिर में गंभीर चोट आई, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया,लेकिन रास्ते मे ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया, इस घटना की जानकारी लगते ही परिजनों के साथ ही दोस्तों, रिश्तेदारों का मेकाज आना शुरू हो गया,वही दोनों युवकों की मौत की खबर लगते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई, बताया जा रहा है कि दोनों युवक शहर के विद्या ज्योति स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे.

Related Posts

Leave a Comment