नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, मुख्य आरोपी फरार, सहयोगी हुआ रायपुर से गिरफ्तार

by Kakajee News

जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर घर लेजाकर किया दुष्कर्म जिसमें मुख्य आरोपी फरार है। वही एक सहयोगी रामविश्वास सोनकर को पामगढ़ पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है।
दरअसल नाबालिक लड़की ने पामगढ़ थाने में FIR दर्ज कराई की,उसका मुख्य फरार आरोपी से परिचय होने के बाद से फोन पर बात किया करते थे। इस दौरान मुख्य आरोपी एवं सहयोगी रामविश्वास सोनकर और अन्य लोग उसके घर 28 अक्टूबर 2024 को पहुंचे हुए थे। जहां शादी का झांसा देकर मुख्य आरोपी अपने साथ अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। जिसमें सहयोगी रामविश्वास सोनकर ने साथ दिया था। पामगढ़ पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
एसपी विवेक शुक्ला ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। जिसमें आरोपियों की तलाश की जा रही थी सभी अपराध दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे । इस दौरान सूचना मिली कि सहयोगी रामविश्वास सोनकर निवासी मेउ जोकि रायपुर में छिपा हुआ है। जिसपर पुलिस टीम रायपुर पहुंची और आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वही मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

Related Posts

Leave a Comment