83
बिलासपुर। थाना सरकंडा क्षेत्र की कालीबाड़ी गली में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे सनत कश्यप ने अपनी साथी नीलू कश्यप पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों लंबे समय से साथ रह रहे थे और दोनों ही तलाकशुदा हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आपसी मनमुटाव के चलते यह घटना घटी है।
घटना के बाद नीलू कश्यप को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति बेहद नाजुक है और उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी सनत कश्यप की तलाश की जा रही है। बाइट-उदयन बेहार,एडिशनल एसपी
