सरकारी शराब दुकान बंद कराने स्कूली बच्चों ने किया चक्काजाम, पढ़ाई छोड़ शराब दुकान के सामने धरने पर बैठे, महिला तहसीलदार को घेरा

by Kakajee News

कबीरधाम। शनिवार को कबीरधाम जिले के पोड़ी गांव में सरकारी शराब दुकान को बंद कराने शासकीय आत्मानंद स्कूल के बच्चे सड़क पर उतर गए। ये बच्चे अपनी पढ़ाई को छोड़कर शराब दुकान के सामने धरने पर बैठ गए। यह प्रदर्शन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी)के बैनर तले हुआ। इन्हें समझाने के लिए पहुंची महिला तहसीलदार को बच्चों ने घेर लिया।
इन बच्चों का कहना है कि सड़क किनारे शराब दुकान होने के कारण उन्हें आने जाने में परेशानी होती है।कई बार यहां शराबी व्यक्ति द्वारा छेड़खानी भी की गई है। शराब दुकान के 100 मीटर के दायरे में ही एक निजी स्कूल भी है। पूर्व ने भी कई बार इस दुकान को हटाने आवेदन भी दिया। इसके बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। मौके पर मौजूद तहसीलदार ने 21 जनवरी तक शराब दुकान को दूसरे जगह पर शिफ्ट किए जाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा यहां प्रतिदिन पुलिस बल व डॉयल 112 को तैनात किए जाने की बात कही है।
तहसीलदार के आश्वासन बाद चक्काजाम खत्म हुआ है। इस दौरान करीब एक घंटे तक शराब दुकान बंद था। बता दे कि इस गांव में 5 साल पहले आउटर जगह में यह शराब दुकान संचालित था। इसके बाद जिला प्रशासन ने इसे यहां सड़क किनारे प्रारंभ कर दिया। जब से सड़क किनारे संचालित किया जा रहा तब से ही इसका विरोध हो रहा है। यहां देशी व विदेशी शराब एक साथ संचालित हो रहा है।

Related Posts

Leave a Comment