सेवा का अवसर मिला तो जिला पंचायत चुनाव में जीत निश्चित:- सुभाष, क्षेत्र क्रमांक 12 से आवदेन जमा कर सुभाष मित्तल ने समर्थन की लगाई गुहार,क्षेत्र में जनसम्पर्क के माध्यम से हुए सक्रिय

by Kakajee News

तमनार:- सराईपाली के कद्दावर समाजसेवी और भाजपा नेता सुभाष मित्तल ने आवेदन के माध्यम से अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है।चुनाव संचालन समिति को आवेदन जमा करने साथ ही सुभाष मित्तल क्षेत्र में जनसंपर्क में भी लग गए है।

चुनाव संचालन समिति को लिखे आवेदन में सुभाष मित्तल ने अपनी दावेदारी करते हुए लिखा है कि,मैं सुभाष चन्द्र मित्तल पिता स्वर्गीय भगवान दास मित्तल निवासी मुकाम पोस्ट सराईपाली,तहसील तमनार जिला रायगढ़ का निवासी हूं।

निवेदन है कि आगामी त्रि स्तरीय पंचायती राज चुनाव में मेरा जिला पंचायत छेत्र क्रमांक 12 तमनार (02) अनारक्षित मुक्त हुआ है।महोदय मैं इस सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने हेतु तैयार हूं।

महोदय मैं विगत 40 बरसों से भाजपा के एक प्रतिबद्ध कार्यकर्ता के रूप में समर्पित रूप से पार्टी की सेवा करते हुए आया हूं।सारे चुनावो में एक सच्चे सिपाही के तौर पर हर प्रत्यासी के पक्ष में माहौल बनाने का कार्य मेरे द्वारा विगत 40 वर्षों से किया जाते रहा है।महोदय पूर्व में मेरे पिता स्वर्गीय भगवान दास जी मित्तल द्वारा तमनार जनपद के चेयरमैन की जवादबारी का भी बखूबी निर्वाहन किया गया है।

मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा परिवार मुझ पर विस्वास जताते हुए छेत्र क्रमांक 12 से चुनाव के माध्यम से जनसेवा का अवसर प्रदान करेगी।और मैं आप को विस्वास दिलाता हूं कि पार्टी यदि मुझे जनसेवा का अवसर प्रदान करेगी तो निश्चित ही जिला पंचायत का यह चुनाव भाजपा के झोली में आएगी।

Related Posts

Leave a Comment