पिकअप वाहन ने सायकल को मारी पीछे से ठोकर, बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत, सायकल लेने गया था साली के घर,पुलिस हिरासत में चालक और पिकअप वाहन

by Kakajee News

जांजगीर चांपा। जिले के ग्राम लटीया फाटक के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सायकल को जोरदार पीछे से ठोकर मारी है। हादसे में बुजुर्ग राम कुमार श्रीवास 65 वर्ष को गंभीर चोट आने पर सीएचसी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित किया है। वही पिकअप वाहन और चालक को पुलिस ने हिरासत में लिए है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार खोड निवासी राम कुमार श्रीवास ने अपना सायकल ग्राम लटिया में पाने साली के यहां रखा हुआ था। जिसे लेने के लिए पहुंचा हुआ था जब सायकल को लेकर अपने घर खोड आने लगा लटिया फाटक के पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक चलते हुए पीछे से सायकल को जोरदार ठोकर मारी जिसे राम कुमार श्रीवास सायकल से उछल कर कुछ दूर सड़क में जा गिरा। वही सायकल भी क्षतिग्रस्त हुआ है हादसे में राम कुमार श्रीवास को चोट आने पर गंभीर हालत में राहगीरों की मदद से उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत बुजुर्ग व्यक्ति राम कुमार श्रीवास को मृत घोषित किया।
घटना की जानकारी मिलने पर अकलतरा पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही पिकअप वाहन और उसके चालक को पुलिस हिरासत में लिया गया है। थाने में अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related Posts

Leave a Comment