दुर्ग। भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में घर में पड़ोसी के गाय का बछड़ा आने से नाराज होकर युवक ने उसकी निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने पड़ोसी संतू टंडन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि भारत माता चौक कृष्णानगर सुपेला निवासी प्रदीप कुमार (24 वर्ष) ने थाने में आकर शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम,2004 की धारा 10, 325 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में गाय पालने का काम करता है। 25 फरवरी को उसकी गाय का बछड़ा गायब हो गया। इस पर उसने घर में लगे सीसीटीवी की जांच की। फुटेज देखने पर पता चला कि गाय का बछड़ा पड़ोस में रहने वाले संतू टंडन के घर चला गया था जो वापस नहीं आया। जबकि संतू साइकिल से बोरी मे बांधकर बछड़े को ले जाता दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संतू टंडन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसके घर में गाय का बछड़ा आने पर पहले उसके सिर पर पत्थर से वार निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद घर में रखे लोहा काटने के ब्लेड के टुकड़े से बछड़े का गला काट दिया। फिर प्लास्टिक की बोरी में बछड़े को भरकर साइकिल से गांधी मोहल्ला के कोसानगर नाला में फेंक दिया। आरोपी संतू पिता शिव टंडन (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
