करेंट के चपेट में आने से ग्रामीण की हुई मौत, गीदम रोड़ में हुआ हादसा, तार में लटका रहा ग्रामीण का शव

by Kakajee News

जगदलपुर. शहर के गीदम रोड़ में शुक्रवार की शाम एक ग्रामीण हाई वोल्टेज करेंट के चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए मेकाज ले आई,
मामले की जानकारी देते हुए परपा पुलिस ने बताया कि नबरंगपुर जिले के थाना कोसागुमड़ा क्षेत्र के ग्राम गुण्डरीगुड़ा निवासी लक्ष्मीकांत चलन 23 वर्ष अपने 2 अन्य साथी राजकिशोर व जगरनाथ के साथ 26 फरवरी की शाम को गीदम रोड़ स्थित तितली गार्डन के अंदर बड़े पेड़ो की कटाई के लिए बुलाया गया था, शुक्रवार की शाम को लक्ष्मी पेड़ में चढ़कर मशीन के माध्यम से डगाल की कटाई कर रहा था, जबकी दोनों साथी नीचे खड़े होकर उसकी मदद कर रहे थे, अचानक से पेड़ के ऊपर से गये बिजली के तार मशीन से टकरा गए, इस घटना में लक्ष्मीकांत की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग मौके पर आ पहुँचे, वही पुलिस भी मौके पर पहुँच शव को नीचे उतारा, जहाँ शनिवार की सुबह परिजनों के मौजूदगी में शव का पंचनामा करते हुए पीएम करवाया और शव परिजनों को सौप दिया गया,

Related Posts

Leave a Comment