बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में तीन अलग-अलग बैंक के खाताधारक के खिलाफ पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया है। इनकी संख्या 27 है। दरअसल, पुलिस को शक है कि इन बैंक के खाताधारक द्वारा साइबर ठगी के रुपए को जमा किया जाता था।
इस पूरे मामले में बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना ने तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया है। पहली एफआईआर पंजाब नेशनल बैंक शाखा बेमेतरा के कुल 13 बैंक खाता धारक के खिलाफ हुई है। इन खाता धारक द्वारा सायबर धोखाधड़ी के राशि को अपने बैंक खातों में प्राप्त कर म्यूल अकाउंट के रूप में उपयोग किया जा रहा था।
पुलिस को यहां के खाताधारक से करीब 2 लाख 37 हजार 820 रुपए सस्पेक्ट पाया गया है। खाताधारक द्वारा धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का व्ययन करने, उपयोग करने, संवर्धन करना पाया गया है। इसी प्रकार दूसरी एफआईआर बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा ग्राम देवरबीजा के 7 बैंक खाता धारक के खिलाफ की गई है। इन खाताधारक के 71 हजार 200 रुपए सस्पेक्ट पाया गया है। तीसरी एफआईआर इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा बेमेतरा के 7 बैंक खाता धारक के खिलाफ की गई है। इन खाताधारक के 91 हजार 629रुपए सस्पेक्ट पाया गया है। इन तीनों मामले में पुलिस ने धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2)(a) – BNS के तहत मामला दर्ज किया है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
