धार्मिक और आदिवासी समुदाय प्रमुखों ने कहा कोरोना का टीका है सुरक्षित

by Kakajee News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धार्मिक, सामुदायिक और आदिवासी नेताओं व प्रमुखों ने टीकाकरण रोलआउट के लिए अपना समर्थन दिया। साथ ही लोगों से मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने और छह फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर डॉ. अमर सिंह ठाकुर, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी, छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. श्रीधर रियावंकी ने कोरोना टीकाकरण पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
अभिषेक सिंह, विकास के लिए संचार, यूनिसेफ छत्तीसगढ़ ने इंटरैक्टिव सत्र का संचालन किया। कोरोना टीकाकरण को लेकर रायपुर में यूनीसेफ और छत्तीसगढ़ सरकार आयोजित कार्यक्रम में राज्यभर के 30 से अधिक नेताओं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सलाम रिजवी ने अपने समुदाय से कोरोना टीकाकरण करने की अपील की।
बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के आदिवासी नेताओं ने भी टीकाकरण के प्रयासों में अपना समर्थन देने की बात कही। पिछड़े समुदायों में कोविड टीकाकरण की पैरवी करने का आश्वासन दिया। सिख समुदाय के प्रतिनिधि हरपाल सिंह ने कहा कि समुदाय द्वारा स्वास्थ्य शिविरों की एक श्रृंखला के माध्यम से कोरोना टीकाकरण के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी। अभियान के लिए वालंटियर्स भी प्रदान किए जाएंगे।
बोहरा समुदाय के मोहम्मद मुर्तजा ने सरकार के टीकाकरण से जुड़े प्रयासों में अपने समर्थन देने का आश्वासन दिया। सतनामी और श्रादानी समुदायों के नेताओं ने भी समर्थन का वादा किया। रोमन कैथोलिक चर्च के फादर सेबास्टियन ने कहा कि कोरोना टीकाकरण से जुड़े भ्रम दूर करने की जरूरत है। समाज के लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे।

Related Posts