आरएल अस्पताल में खुला फिजियो थैरेपी सेंटर, डाॅ उषा कटियारा देंगी सेवाएं

by Kakajee News

रायगढ़. शहर के पुरानी पुलिस लाइन स्थित आरएल अस्पताल में अब लकवा, साईटिका, कंधा, घुटना एवं कमर दर्द के अलावा आपरेशन के बाद दर्द सूजन एवं अकडन स्पान्डालाइटीक के साथ-साथ नशो का दबना, सिलिप डिस्क की समस्याओं का निदान होगा। इस संबंध में आरएल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ प्रशांत नेजानकारी देते हुए बताया कि प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ उषा कटियारा मरीजों की सेवा के लिये अस्पताल में उपस्थित रहेगी। गौशाला रोड स्थित आरएल अस्पताल में अलग से ऐसे मरीजों के लिये फिजियो थैरपी सेंटर लगातार उपलब्ध रहेगा। इस संबंध में डाॅ उषा कटियारा ने बताया कि लकवा, साईटिका, कंधा, घुटना एवं कमर दर्द के अलावा आपरेशन के बाद दर्द सूजन एवं अकडन स्पान्डालाइटीक के साथ-साथ नशो का दबना, सिलिप डिस्क जैसे मरीजों के लिये अब आसान तारीके से उनका इलाज किा जाएगा, उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों को अपनी इन बीमारियों की जानकारी नही होनें के चलते उनकी परेशानी बढ़ती है और समय रहते उनका इलाज संभव है और उसके निदान के लिये पहल जरूरी है।
डाॅ उषा कटियारा ने एक बातचीत के बताया कि आजकल लकवा, साईटिका, कंधा के साथ-साथ नशो का दबाव, सिलिप डिस्क जैसी समस्याएं को लेकर मरीज को गंभीरता बरतनी जरूरी है, और कई बार फिजियो थैरेपी लेने और डाॅ. की सलाह से मरीज को जल्द निजात मिल जाती है। लेकिन लगातार लापरवाही के चलते यह परेशानी बढ़ती चली जाती है। इसलिये इन बीमारियों के इलाज के लिये डाॅक्टर से संपर्क करके उससे छुटकारा पाने के लिये उनकी सेवाएं उपलब्ध है।
आरएल अस्पताल में डाॅ उषा कटियारा की उपस्थिति में रायगढ़ शहर व जिले के मरीजों को उपचार का बड़ा अवसर है और ऐसे मरीज सोमवार से शनिवार प्रातः 10 बजे से लेकर दो बजे तक और शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे तक गौशाला रोड स्थित आरएल अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं।

Related Posts

Leave a Comment