आरक्षक ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस, बड़ाजी थाने में था पदस्थ, टकरागुड़ा जंगल में मिला शव आरक्षक का

by Kakajee News

 

जगदलपुर, बस्तर जिले के बड़ाजी थाने में पदस्थ एक आरक्षक ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली है, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच जांच शुरू कर दी है,
मामले की जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि बड़ाजी थाने में पदस्थ आरक्षक नवलेश कश्यप 25 वर्ष ने मंगलवार की सुबह अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित तकरागुड़ा के जंगल में आत्महत्या कर ली, ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक आरक्षक पहले डीआरजी में था, उसके बाद उसकी पदस्थापना बड़ाजी थाने में कर दिया गया, वही मृतक लोहंडीगुड़ा का ही निवासी बताया जा रहा है, मृतक आरक्षक कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था, लेकिन कारणों का पता नही चल पाया है, वही इस संबंध में उनके परिजनों से लेकर दोस्तों तक को इस मामले की कोई जानकारी नही मिल पाई है, मामले की जानकारी लगते ही एक टीम को घटनास्थल भेज दिया गया, जहाँ शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है,
वही इस घटना के सम्बंध में पुलिस की ओर से कुछ भी नही बताया जा रहा है कि आखिर आरक्षक ने सुसाइड क्यों किया है, फिलहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है, वही परिजनों के अलावा दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर आरक्षक ने सुसाइड क्यों किया,

Related Posts

Leave a Comment