संदिग्ध परिस्थितियांे में युवक की मौत, सिर व कमर में आई थी चोट

by Kakajee News

रायगढ़. चार दोस्तों को एक साथ बैठकर शराब पीना एक शख्स को उस समय महंगा पड़ गया। जब मजाक मस्ती के बाद आपस में ही मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में एक युवक को सिर व कमर में गंभीर चोट लग गई। जिसे तीनों शराबी दोस्तों ने मरहम पट्‌टी के बाद इलाज के बाद घर छोड़ दिया। डेढ़ सप्ताह बाद अचानक युवक का शरीर अकड़ने लगा जिसे इलाज के लिए सोमवार को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार विरेंद्र यादव (30) गेरवानी के चंद्रहासिनी इस्पात प्लांट में मजदूरी का काम करता था। युवक बिहार के सिवान जिला के जीरादेही गांव का रहने वाला था। जो प्लांट के लेबर कॉलोनी में रहता था। शराब का आदि विरेंद्र अपने तीन दोस्त कुलदीप संतोष व पिंटू के साथ 28 फरवरी को शराब पीया। जिसके बाद विरेंद्र नशे में बैठा था। दोस्तों के अनुसार वह उठ नहीं रहा था। जिसके बाद तीनों दोस्तों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान मजाक मस्ती में मारपीट हुई जिससे विरेंद्र को गंभीर चोट लग गई। जिसे इलाज के लिए उसके दोस्तों ने उसे गेरवानी के सामुदायिक हॉस्पिटल में मरहम पट्‌टी कर घर छोड़ दिया। डेढ़ सप्ताह बाद युवक का शरीर अकड़ने लगा जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के दोस्तों ने इसकी सूचना उसके परिजनों की दिया। बुधवार को उनके परिजन हॉस्पिटल पहुंचे जहां सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Related Posts

Leave a Comment