टेकमेटा व नरसापुर के जंगल मे मुठभेड़, 1 लाख का इनामी नक्सली कन्ना ढेर

by Kakajee News

बीजापुर। उसूर ब्लाक के नरसापुर व टेकमेटा के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलो ने एक लाख के ईनामी नक्सली को मार गिराया है। वही मौके 12 से बोर की बंदूक व विस्फोटक सामान बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर नरसापुर व टेकमेटा की तरफ निकली थी। अभियान के दौरान नरसापुर के जंगल हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलो ने 1 लाख रुपये के इनामी नरसापुर आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष कन्ना झाड़ी उर्फ पुजारी कन्ना पिता चिलकु उम्र 40 निवासी नरसापुर थाना बासागुड़ा को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से जवानों ने एक 12 बोर बंदूक व विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। मेरे गये नक्सली के खिलाफ बासागुड़ा थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, आगजनी, अपहरण व जनसुरक्षा अधिनियम के 7 मामले पंजीबद्ध हैं। इसके अलावा बासागुड़ा थाना में 4 स्थाई वारंट भी लंबित है।

Related Posts

Leave a Comment