ट्रेडिंग के जाल में फंसकर गंवाए 18 लाख, स्कूल संचालिका सहित अन्य के खिलाफ थाने में हुआ एफआईआर

by Kakajee News

बालोद। बालोद जिले में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है जहां बालोद शहर के एक महिला सहित 4 लोगों से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 18 लाख 52 हजार 506 रुपए की ठगी की है है।इस मामले में बालोद थाने में एक निजी स्कूल की संचालिका संतोषी लिमजे व पवन चंद्राकर के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि भगवती साहू ने जानकारी दी है कि वर्ष 2013 में कान्हा पब्लिक स्कूल बालोद की संचालिका संतोषी लिमजे किराया के घर में निवासरत थी। वहां पवन चंद्राकर का भी आना जाना रहता था इसी दरमियान वो भी इनके झांसे में आ गए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने कहा कि भगवती साहू की शिकायत और प्रारंभिक जांच के आधार पर बालोद थाने में अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस को दिए बयान में यह बात सामने आई है कि दोनों ने भगवती साहू को अधिक मुनाफा देने की बात कहते हुए उस ठगी की घटना को अंजाम दिया है यहां पर रोबो ट्रेडर्स नामक कंपनी मे इन्वेस्ट करने और कई गुना ज्यादा मुनाफा देने की बात कही गई थी और हम दोनों इसके गारंटर होने की बात भी कही गई दोनों पर भरोसा कर ट्रेडिंग के नाम पर नकद पैसा देना शुरू किया गया। 15 अगस्त 2022 को 3 लाख 4 हजार, जिसके बाद 7 लाख 12 हजार 500 रुपए दिए। रिश्तेदार जगत राम साहू ने ट्रेडिंग के नाम पर 4 लाख 75 हजार रुपए एवं अश्वनी कुमार साहू ने 3 लाख 61 हजार रुपए अलग-अलग समय में दिया। ट्रेडिंग के नाम पर कुल 18 लाख 52 हजार 506 रुपए दिए है।

Related Posts

Leave a Comment

04:47