प्रेमी संग की थी पति हत्या, महिला समेत चार लोग गिरफ्तार

by Kakajee News

यूपी के बिजनौर में एक महिला ने प्रेमी से अपने पति की कथित रूप से हत्या करवा दी। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि सोमवार को बिजनौर शहर थाने को जानकारी मिली की एक बाग में एक शव पड़ा है जिसकी पहचान गजरौला शिव निवासी इकरामुद्दीन (30) के तौर हुई। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई सलीम ने आरोप लगाया कि इकरामुद्दीन की पत्नी का उनके फुफेरे भाई जाकिर के साथ अवैध संबंध है और उनके द्वारा ही इकरामुद्दीन की हत्या की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को जाकिर, उसके सगे भाई आबिद, जाकिर के दोस्त आस मोहम्मद और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हत्या में कथित रूप से इस्तेमाल सामान बरामद किया है। पुलिस हिरासत में जाकिर ने कथित रूप से बताया कि महिला के पति को इस बात की जानकारी थी कि उसका और महिला का अवैध संबंध है। 27 फरवरी को इकरामुद्दीन को एक बाग में बुलाकर अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी गई।

Related Posts