एनआर की जनसुनवाई निविरोध संपन्न, जमकर मिला ग्रामीणों का समर्थन

by Kakajee News

रायगढ़. बंजारी मंदिर के मैदान में आयोजित मेसर्स एन.आर.टी.एम.टी. इंडिया प्राईवेट लिमिटेड़, सेक्टर – एल, ओपी जिंदल इंडस्ट्रीयल पार्क, पूंजीपथरा, ग्राम पंूजीपथरा तहसील घरघोड़ा जिला रायगढ़ स्थित प्लांट क्र. 211,213 एवं 212 विस्तार के लिए बुलाई गई जनसुनवाई आज शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। आसपास के दो दर्जन से भी अधिक गांव के लोगों ने दो दर्जन से भी अधिक गांव के लोगों ने महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गो ने समर्थन में अपनी बातें कही। इस उद्योग के संचालक संजय अग्रवाल के कार्यो की भी सराहना करते हुए यहां तक कहा कि यहां उनके उद्योग के लगने से क्षेत्र का विकास हुआ है और स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है। प्लांट का विस्तार होनें से क्षेत्र के और भी युवाओं को रोजगार के नव अवसर बढ़ेंगे। आज की जन सुनवाई में एडि. कलेक्टर कटारा, जिला पर्यावरण अधिकारी सितेश वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, के साथ-साथ कई थानों के थाना प्रभारी के अलावा पुलिस बल मौजूद था, और यह पहला अवसर था जब उद्योग के विस्तार के बुलाई गई जन सुनवाई समय से तीन घंटे पहले ही समाप्त हो गई।

Related Posts