पुसौर जनपद पंचायत के सभापति बनें कृष्णा प्रधान, अंचल के विकास में आयेगी गति

by Kakajee News

रायगढ़ । पंचायत चुनाव में पुसौर जनपद क्षेत्र क्रमांक 16 से निर्वाचित कृष्णा प्रधान को सभापति बनाये जाने के बाद से उनके समर्थकों के अलावा आसपास के गांव में उत्साह का माहौल निर्मित हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के पुसौर जनपद क्षेत्र क्रमांक 16 से निर्वाचित जनपद सदस्य कृष्णा प्रधान के सभापति बनाये जाने पर पुसौर श्रेत्र में एवं नवापारा अंचल में हर्ष की माहौल है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कृष्णा प्रधान मिलनसार युवा जुझारू और जनहित के मुद्दे अग्रणी रहने वाले युवा हैं। लोगों का मानना है कि कृष्णा प्रधान को संचार (निर्माण) संकर्म समिति एवं कृषि समिति शिक्षा समिति का दायित्व मिलने के बाद पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले नवापारा अंचल को विकास नई गति आयेगी और स्थानीय मुद्दों का समाधान होगा इस बात से इंकार नही किया जा सकता।

Related Posts

Leave a Comment

05:22