सुशील रामदास सहित रायगढ़ चेंबर ने पहलगाम आतंकी हमले की की कड़ी निंदा

by Kakajee News

रायगढ़। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने इस हमले की तीव्र निंदा करते हुए सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास के नेतृत्व में रायगढ़ चेम्बर से जुड़े प्रमुख व्यापारियों व उद्योगपतियों ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

रायगढ़ चेम्बर के पदाधिकारी राजेश अग्रवाल (चेंबर), चेंबर के प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल, हीरा मोटवानी, बजरंग महमिया, ललित बोंदिया, मनोज बेरीवाल (टिम्बर), अशोक जैन, मनोज अग्रवाल (मां सेल्स), रवि अग्रवाल (मधुबन), प्रदीप श्रृंगी, पवन अग्रवाल (बोरा), अनिल गर्ग, प्रतीक अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल (बट्टीमार), दिलीप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अशोक मित्तल, हर्ष अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सुशील बंसल, डब्लू रामचन्द्र, राकेश बापोड़िया और राजू अग्रवाल (गेरवानी) ने एकजुट होकर इस कायराना हमले की निंदा की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

चेंबर के सदस्यों ने कहा कि भारत सरकार आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए है और आतंकियों के साथ-साथ उनके समर्थकों पर भी कठोर कार्रवाई कर रही है, जो कि प्रशंसनीय है। आगे उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है जब न केवल आतंकियों का खात्मा किया जाए, बल्कि उन संगठनों को भी मिटा दिया जाए जो इनकी विचारधारा को पोषित करते हैं। सभी सदस्यों ने सरकार में भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि केंद्र सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करेगी।

आगे व्यापारी वर्ग ने यह भी कहा कि देश की एकता और अखंडता पर हमला करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। सभी ने देशवासियों से एकजुट होकर आतंक के खिलाफ आवाज उठाने और सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ाने की अपील की। इस दौरान शांति और सुरक्षा की कामना करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक संघर्ष का संकल्प लिया गया।

Related Posts

Leave a Comment