बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, फिर भी चोर तक नही पहुंच पा रही पुलिस

by Kakajee News

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में इन दिनों बाइक चोर गिरोह के सक्रिय होने की बात सामने आ रही है। जहां पर यह बाइक चोर गिरोह दिन दहाड़े भीड़भाड़ वाले जगहों से लोगो की बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। वही लगातार बाइक चोरी की वारदात पुलिस के लिए भी सरदर्द बना हुआ है, और तो और बाइक चोरी की वारदात के सीसीटीवी भी सामने आने के बाद पुलिस के हाथ चोरो के गिरेबाँ तक नही पहुच पाए है। हालांकि पुलिस का दावा है जल्द ही वो बाइक चोरो को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा,,पर बीते दिनों जिले में डेढ़ दर्जन से अधिक बाइक चोरी की शिकायतें पुलिस ने दर्ज की है पर अब तक बाइक चोर पुलिस की गिरफत से बाहर है।
दरअसल इन दिनों जिले में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है जिसके चलते लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ी है । ये बाइक चोर गिरोह भीड़भाड़ वाले जगहों से दिनदहाड़े दिन के उजाले में बाइक पार कर छू मंतर हो जाते है। ऐसा भी नही है कि पीड़ित थाने नही जाते पीड़ित मामले की शिकायत लगातार पुलिस में कर रहे है पर पुलिस के हाथ अब भी खाली है, बीते दिनों में जिले के तीनो थाना क्षेत्रों में डेढ़ दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है। तो ऐसा भी नही है पुलिस के पास चोरी की वारदात के सीसीटीवी फुटेज भी है पर अब तक बाइक चोर गिरोह पुलिस की पकड़ से बाहर है। हालांकि पुलिस अधिकारियों की माने तो जल्द से जल्द बाइक चोर गिरोह सलाखों के पीछे होगा। हालांकि पुलिस के पास अब तक बाइक चोरो से जुटी कोई खास जानकारी नही है सिर्फ पुलिस हवा में हाथ पैर मारते नजर आ रही है।।तो बाइक चोर लगातार रिहायशी और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक पार कर रहे है । हालांकि ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मानते है की ज़िले में कोई बाइक चोर गिरोह सक्रिय है और पुलिस अधिकारी की माने वे अब योजनाबद्ध तरीके से चोर गिरोह को पकड़ने पर काम कर रहे है और उन्हें कुछ अच्छे इनपुट चोर गिरोह के संबंध में मिले हुए है।

Related Posts

Leave a Comment