नशे के आगोश में डुबता युवाओं का भविष्य, अपराधिक घटनाओं में हो रहा इजाफा, कुछ दुकानों में चोरी छिपे बिक रही प्रतिबंधित दवा

by Kakajee News

रायगढ़। यूं तो युवाओं को देश का भविष्य कहा जाता है मगर आज का युवा वर्ग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व इंजेक्शन लेकर नशे के गर्त में समाते जा रहा है। आलम यह है कि शहर के हरेक गली मोहल्लों एवं स्कूल कालेजों के आसपास नशे की हालत में युवा आसानी से देखे जा सकते हैं इसके अलावा शहर के कई टपरियों के पीछे एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंधित बुटरम नामक इंजेक्शन की खाली सीरिंज देखी जा सकती है। साथ ही नशे की हालत में युवा मारपीट की घटना के साथ-साथ अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देने से नही चूकते। जिले के मेडिकल स्टोर में चोरी छिपे तेजी से बढ़ते नशे के इस कारोबार को जल्द ही रोका नही किया गया तो आने वाले दिनों में इसका परिणाम बहुत ही दुखद हो सकता है।
शहर के युवा दिनों दिन नशे के गर्त में डुबते जा रहे हैं कहीं शराब दुकानों के आसपास युवाओं का अलग-अलग समूह बेखौफ जाम से जाम छलकाते नजर आते हैं तो कहीं पेट्रोल सूंघना, सुलेशन सूघना, कोरेक्स सिरफ, नशीला टेबलेट खाना इत्यादि शामिल है। मगर अब नाबालिग से लेकर बालिक युवा शहर के मेडिकल स्टोर में चोरी छिपे बिकने वाले बुटरम टेबलेट व बुटरम इंजेक्शन का उपयोग नशे के रूप में कर रहे हैं। यहां यह बताना लाजमी होगा कि चिकित्सक के लिखे बगैर यह बुटरम टेबलेट व बुटरम इंजेक्शन किसी को दिया नही जाता, परंतु शहर के कुछ मेडिकल स्टोर संचालकों के द्वारा चंद रुपयों के लालच में आकर चोरी छिपे यह प्रतिबंधित टेबलेट व इंजेक्शन युवाओं को परोसा जा रहा है। हमारे संवाददाता को बुटरम का नशा करने वाले युवा ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि यह बुटरम इंजेक्शन व टेबलेट शहर के कुछ मेडिकल स्टोर में सेटिंग के माध्यम से आसानी से मिल जाता है। बुटरम इंजेक्शन व टेबलेट का नशा सेवन करने वाला शख्स नशे में इतना मदमस्त रहता है कि मारपीट की घटना के साथ-साथ कोई बडी वारदात को बिना डरे आसानी से अंजाम दे सकता है।


इन जगहों पर करते हैं नशा
शहर के अंदर स्कूल, कालेज के पीछे, चाय टपरी व पान गुमटियों के पीछे के साथ-साथ पंचधारी, टीपाखोल बांध के अलावा शहर के अन्य सार्वजनिक सुने स्थान पर युवाओं के द्वारा चोरी छिपे मेडिकल स्टोर से खरीदा गया बुटरम इंजेक्शन नशे के रूप में खुद को लगाया जाता है।


नही होती कार्रवाई
शहर के युवा दिनों दिन इस घातक नशे की चपेट मे आकर अपना भविष्य बिगाड़ते जा रहे हैं। युवा वर्ग नशे की हालत में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिसमें मारपीट, चोरी, लूट के अलावा अन्य घटना भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग के द्वारा इस ओर कोई कार्रवाई नही करने की वजह से शहर में चोरी छिपे बिकने वाले इस प्रतिबंधित इंजेक्शन व टेबलेट का बिकना लगातार जारी है।

कराएंगे जांच, होगी कार्रवाई- सीएचएमओ केशरी
हमारे संवाददाता ने इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसएन केशरी से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई लिखित शिकायत तो उनको नही मिली है मगर मौखिक रूप से इसकी जानकारी मिल रही है। इस संबंध में हमने स्वास्थ्य निरीक्षकों को मेडिकल शॉप की जांच तथा नशे से संबंधित इंजेक्शन व टेबलेट के रिकार्ड खंगालने के निर्देश दिए हैं। यदि किसी मेडिकल शॉप में जांच के दौरान कोई अनियमितता सामने आती है तो निश्चित रूप से संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Related Posts