दो बाइक में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर,  एक की मौत, तीन घायल एक की हालत गंभीर, 112 की मदद से किया गया अस्पताल भर्ती

by Kakajee News

कोरबा।उरगा थाना अंतर्गत कोरबा चांपा मुख्य मार्ग पर सिद्दी विनायक हॉस्पिटल के पास दो बाइक में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई जहां इस हादसे में एक ही युवक घटना स्थल पर मौत हो गई। वही तीन लोग घायल हो गया एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है इस घटना के बाद देखते ही देखते राहगीरों भीड़ मुख्य मार्ग पर एकत्रित हो गई और इसकी सूचना 112 और संबंधित थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे 112 की टीम ने घायलो को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां इलाज जारी है।

जिला मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर आर के एस राठौर ने बताया कि घायल युवक की हालत बेहद गंभीर सर और पैर पर गंभीर चोटें हैं दोनों फैक्चर है। वही उसकी हालत को देखते हुए बाहर रेफर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार हादसे का कारण बना है जहां बाइक पर दोनों आमने-सामने टकरा जाने के कारण यह हादसा हुआ है दोनों ही बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने थे जिसके वजह से दोनों के सिर पर चोट आई वही एक युवक के सिर पर चोट लगने के कारण घटना स्तर पर ही उसकी मौत हो गई।

उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को मिली है जहां मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली गई। दो बाईकों में भिड़ंत हुई है आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम रमेश कंवर उम्र लगभग 23 साल बताया जा रहा वही घायल 22 वर्षीय यशपाल कंवर है जो दर्राभांठा के रहने वाले है जिसकी हालात बेहद गंभीर है।निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक की भाभी ने बताया कि सविता बाई ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था माता पिता के मौत के बाद बेटे की तरह रखी थी।मृतक और घायल दोनो बचपन के दोस्त थे।

Related Posts

Leave a Comment