नशे की चूर बेटे ने की मां की हत्या, सिर पर ईट से की कई बार हमला,  आरोपी पुलिस हिरासत में 

by Kakajee News

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र ग्राम रेडा में शराब के नशे में चूर एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी।घटना ग्राम रेडा के भाठापारा इलाके की है, जहां 48 वर्षीय लक्ष्मीन बाई की उनके ही बेटे ने ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक शराब के नशे में था और किसी बात को लेकर मां से विवाद करने लगा।विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर युवक ने पास में पड़ी ईंट उठाई और मां के सिर पर बार-बार वार करने लगा, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही डभरा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।

Related Posts

Leave a Comment