रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इंद्रा नगर में दो डिलीवरी एजेंटों के साथ मारपीट और लूटपाट की गंभीर घटना सामने आई है। पीड़ितों के अनुसार, पार्सल का बकाया भुगतान मांगने पर चार लोगों ने न केवल उन्हें गालियाँ दीं बल्कि कमरे में बंद कर बेल्ट व लकड़ी से पीटा और मोबाइल फोन, बाइक तथा नकदी भी अपने पास रख लिया। मामले में लैलूंगा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
ग्राम गमेकेला निवासी सावन पैकरा और ग्राम झगरपुर निवासी नित्यानंद डेल्की, जो ‘डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड’ में कार्यरत हैं, 26 जून को डिलीवरी हेतु इंद्रा नगर के निवासी विक्की सारथी के घर गए थे। वहां दो पार्सल दिए गए, जिसमें से एक का भुगतान मौके पर किया गया जबकि दूसरे पार्सल की राशि बाद में देने का आश्वासन दिया गया।
शाम लगभग 6:30 बजे जब दोनों कर्मचारी बकाया राशि लेने विक्की सारथी के घर दोबारा पहुंचे, तो विक्की ने पैसे देने से इनकार कर गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़ितों का आरोप है कि इसके बाद विक्की और उसके तीन अन्य साथियों ने मिलकर दोनों को कमरे में बंद कर दिया और बेल्ट व लकड़ी से मारपीट की।
कथित रूप से लूटा गया सामान :
* Nothing Phone 1 (कीमत 40,000)
* Poco मोबाइल (कीमत 15,000)
* Vivo मोबाइल (कीमत 14,000)
* HF Deluxe मोटरसाइकिल (CG13 Z 2614) (कीमत 40,000)
* डिलीवरी की नकदी राशि 5,000
