रायगढ़। रायगढ़ जिले में बीती रात सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से बाईक सवार एक युवक के टकरा जाने की घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सड़क पर शव रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सामारूमा निवासी राकेश यादव 25 साल बीती रात सड़क किनारे खड़ी एक अज्ञात ट्रेलर से टकरा गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद उक्त ट्रेलर चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग में आये दिन भारी वाहन चालकों के द्वारा बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ी कर देते है जिससे इस क्षेत्र में जहां छोटी मोटी दुर्घटनाओं के अलावा आवागमन में भी परेशानी होती है।
बीती रात सड़क हादसे में युवक की मौत हो जाने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आज सुबह शव सड़क पर रख कर चक्काजाम शुरू कर दिया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझज्ञने के प्रयास में जुटी हुई है।
48
