बालोद । तेज रफ्तार ट्रेन के चपेट में आने से दो युवक की मौत,दो गम्भीर रूप से घायल, रेलवे ट्रेक में पैदल चल रहे थे सभी युवक इस दौरान हादसा हुआ है, सुबह सुबह 4 बजे की यह घटना बताई जा रही है, सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, राजहरा थाना क्षेत्र की यह पूरी घटना है कुसुमकसा के पास की, सभी युवक झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो कि बालोद मजदूरी करने आए थे, युवकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां सड़क के बाजे ये रेल मार्ग में पैदल सफर कर रहे थे।
बालोद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया कि सुबह लगभग 4:00 बजे कि यह घटना है और यह सभी झारखंड के मजदूर हैं और यह रेलवे ट्रैक पर पैदल चल रहे थे जहां यह ठक्कर वहीं पर सो गए थे इसी दौरान ट्रेन आते देखा एक युवक ने आवाज लगे तो दो लोग उठकर भागने में सफल हुए जो घायल है वही दो लोग भाग नहीं पाए या समय रहते नहीं उठ पाए तो वह ट्रेन की चपेट में आ गए और इससे उनकी मृत्यु हो गई सभी को जिला अस्पताल लाया गया है और दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र की यह घटना है मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
यूको का झुंड है जो की रोजी मजदूरी करने यहां पर आया हुआ था उक्त घटना के बाद अब झारखंड उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है वही खबर लिखे जाने तक योगी के सिंहगड संबंधी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है और सब को पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वही जो घायल युवक हैं उनका इलाज किया जा रहा है यह मजदूर कहां से हैं कि ठेकेदार के पास जा रहे थे सारी जानकारी पुलिस खंगाल रही है।