कोरबा। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे नहर में गिर गई, जिससे कई लोगों के लापता होने की खबर है। यह घटना सर्वमंगला चौकी अंतर्गत बरमपुर मुख्य मार्ग पर तड़के सुबह हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार किसकी है और कितने लोग सवार थे।
कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे कई लोग लापता हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।रेलिंग नहीं होने के कारण यह घटना सामने आई है।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार किसकी है और कितने लोग सवार थे।पुलिस ने बताया कि घटना की जांच के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।
स्थानीय लोगों की रात तक किसी तरह की घटना सामने नहीं आई थी तड़के सुबह जब वह इस मार्ग से गुजर रहे थे तब उनकी नजर इस वाहन पर पड़ी और देख के नहर के नीचे एक कर गिरी पड़ी है जिसमें नहर में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है।
वह देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना सर्वमंगला चौकी पुलिस को दी गई।
नहर में पानी कम होने की वजह से एक बड़ी घटना घटने से बच गए लेकिन इस वहां पर कितने लोग सवार थे और कहां से कहां जा रहे थे यह जानकारी अब तक सामने नहीं आई लापता बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की माने तो इस मार्ग पर सड़क किनारे रेलिंग और रिफ्लेक्टर लाइट नहीं होने के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं की कोई पहला हादसा नहीं है इससे पहले भी कई बार घटना दुर्घटना घट चुकी है। जिस जगह पर हादसा हुआ है वह कुसमुंडा सर्वमंगला मुख्य मार्ग है जहां भारी वाहनों का दबाव अक्सर बना रहता है।
कोयला परिवहन संबंधित वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है वही चार पहिया दो पहिया और साइकिल सवार भी सफर करते हैं। लोगों ने मांग किया है कि इस मार्ग पर सांकेतिक बोर्ड के अलावा लाइट की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता किया जा रहा है वही फिलहाल कर को नहर से निकाल कर जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। वाहन मालिक के सामने आने के बाद ही हादसे का पता चल सकेगा।
