एयर इंडिया का विमान रनवे पर हुआ कै्रश, 242 यात्री थे सवार, रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर, घायलों को ले जाया जा रहा अस्पताल

by Kakajee News

डेस्क। टेकआॅफ के दौरान एयर इंडिया का विमान कै्रश हो गया, इस विमान में 242 यात्री सवार होनें की बात कही जा रही है। इस घटना के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अहमदाबाद से लंदन जा रही विमान अहमाबाद एयरपोर्ट के रनवे पर ही अचानक कै्रश हो गई। घटना की जानकारी के बाद तत्काल बचाव दल एयरपोर्ट पहुंचा और दमकल गाड़ियों में विमान के आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है और हताहतों को रेस्क्यू करके अस्पताल भी पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे।

Related Posts

Leave a Comment