बालोद। बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया जहां शाम लगभग 5 बजे सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है मृतक का नाम सरदार सिंह बताया जा रहा है जो कि मध्यप्रदेश के लक्ष्मीपुरा जिला नीमच का रहने वाला था उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की टीम सहित जोगेंद्र साहू पूरे क्राइम स्टाफ के साथ पहुंचे वहीं रात लगभग 9 बजे फोरेंसिक टीम भी पहुंची जिले के विख्यात कंकालीन मंदिर के समीप इस घटना को अंजाम दिया गया है।
गुरूर थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सरदार सिंह 4 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य में मैटेरियल सप्लाई का काम कर रहा था इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी सूचना के बाद मौके पर टीम सभी एंगल से जांच कर रही है घटना स्थल पर मुरम से भरे ट्रैक्टर भी मौजूद हैं आपको बता दें कंकालीन मंदिर से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।
आसपास के लोगों और मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना लगभग शाम 5 बजे की है वहीं हत्यारे की शिनाख्त पुलिस द्वारा किए जाने की बात सामने आ रही है हत्या गुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम धानापुरी का रहने वाला है जो कि हत्या अंजाम देने के बाद जंगल की ओर भाग गया अब पुलिस उस हत्यारे की खोजबीन कर रही है जल्द ही हत्यारे को खोज लेने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है।
