इंस्टाग्राम पर महिला की अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

by Kakajee News

जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। इंस्टाग्राम पर एक महिला की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान शनिदेव पंकज उम्र 24 वर्ष निवासी ढाबाडीह थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है। आरोपी ने पीड़िता का अश्लील फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर उसे बदनाम करने की कोशिश की थी।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 18 जून को धारा 79, 308(2) बीएनएस एवं 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
शिवरीनारायण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है, जिससे अश्लील सामग्री इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई थी। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Posts

Leave a Comment