दो अलग-अलग सड़क हादसों में युवक और बुजुर्ग की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

by Kakajee News

रायगढ़. जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। लैलूंगा थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।
लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कटकलिया निवासी कृपाराम लकड़ा ने बताया कि उनका भांजा गोपाल मिंज शनिवार शाम पांच बजे मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी 13 बीडी 2387) से लैलूंगा जा रहा था। शाम साढ़े पांच बजे सड़क हादसे की सूचना मिलने पर कृपाराम मौके पर पहुंचे, जहां गोपाल घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन प्रारंभिक जांच में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना में पहाड़ लुडेग निवासी हेमवती पैकरा ने बताया कि उनके पिता मेहत्तर पैकरा उनके घर आए हुए थे। शनिवार शाम चार बजे वे बाजार करने लैलूंगा गए थे। झरन गांव के गोठान के पास लौटते समय एक मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी 13 एएल 5315) के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मेहत्तर को जोरदार टक्कर मार दी। सिर, हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

Related Posts

Leave a Comment