नक्सलियों की लगाई प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

by Kakajee News

 

बीजापुर। नक्सलियों की कायराना करतूत एक बार फिर सामने आई है। जंगल क्षेत्र में लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया है। यह घटना बीते दिन शाम की है, जब ग्राम पेगड़ापल्ली निवासी एक युवक जंगल में वन उपज (फुटु) एकत्र करने गया हुआ था।

घटना मद्देड़ थाना के सिराकोंटा और दम्पाया के मध्य जंगल क्षेत्र की है, जहां पहले से नक्सलियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक की चपेट में आने से ग्रामीण युवक विशाल गोटे पिता पेंटैया उम्र 32 निवासी ग्राम मोटलागुड़ा, थाना मद्देड़,गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रेशर आईईडी विस्फोट के कारण विशाल के पैर और चेहरे पर गहरी चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मद्देड़ लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर और फिर मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है। इधर आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे जंगल क्षेत्रों में अत्यंत सतर्कता बरतें। किसी भी संदिग्ध वस्तु, गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या सुरक्षा कैम्प को दें, ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके और निर्दोष नागरिकों की जान बचाई जा सके।

Related Posts

Leave a Comment