रायगढ़। शहर के हृदयस्थल में स्थित प्रसिद्ध श्याम मंदिर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात हुई है। अज्ञात चोर मंदिर के गर्भगृह में घुसकर भगवान श्याम का कीमती मुकुट, चांदी की छतरी, दानपेटी और अन्य अनुमानित लाखों रुपये के सामान चुरा ले गए।
आज सुबह घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी, कोतवाली थाना प्रभारी, और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की पूरी वारदात कैद हुई है। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। सीसीटीवी के हिसाब से चोर 1 बजकर 25 मिनट में मंदिर में घुसा है और 1 बजकर 35 मिनट में बाहर निकल गया, इस तरह मात्र 10 मिनट के अंदर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मंदिर सीसीटीवी कैमरे से कैद है। नाला को बनाने के लिए मंदिर के पीछे तरफ की दिवार को तोड़ा गया है, संभवत चोरी उसी रास्ते से आया होगा।
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में इस घटना को लेकर गहरा रोष है। उनका कहना है कि मंदिर में वर्षों से पूजित भगवान श्याम का श्रृंगार और धार्मिक धरोहर को नुकसान पहुंचाना केवल चोरी नहीं, आस्था पर हमला है। पूरा
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
