जगदलपुर. बुरगुम थाना क्षेत्र के सरगीगुड़ा में रहने वाले ग्रामीण ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी कि उसने खाना देने से मना कर दिया, घटना के बाद आरोपी ने अपनी बेटी के ससुराल पहुँचा, जहाँ अपनी बेटी को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, घटना की रिपोर्ट बेटी ने पुलिस को दी, जहाँ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है,
मामले की जानकारी देते हुए बुरगुम थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह कुँवर ने बताया कि सरगीपाल पुजारीगुड़ा निवासी बोमड़ा राम कटामी 35 वर्ष ने अपनी पत्नी भीताय कटामी से अपनी पत्नी से खाना की मांग की, चुकी दोनों पति पत्नी शराब पिये हुए थे, इसपर पत्नी ने खाना देने से मना कर दिया, जिसके बाद इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया, जहाँ गुस्साए पति ने घर मे रखे कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, आरोपी ने इस बात की जानकारी देने के लिए अपनी बेटी सुखमती कश्यप निवासी हिड़पाल थाना गीदम जिला दंतेवाड़ा पहुँचा, जहाँ अपनी बेटी को हत्या करने की बात बताते हुए फरार हो गया, जहाँ बेटी अपने मायके आई, जहाँ माँ का शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दिया गया, जहाँ मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी की खोजबीन की, जहाँ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया,
