कोरबा। रिश्ते की मर्यादा को कलंकित करते हुए सौतेले पिता ने अपनी बेटी से ही दुष्कर्म किया। यह सूचना सुनकर पुलिस हैरान रह गई। उसने आनन फानन में तलासी प्रारंभ की और घटना के अगले दिन उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को पाक्सो एक्ट में जेल भेज दिया गया है।
खबर के अनुसार दीपका क्षेत्र के अंतर्गत यह घटना हुई। बताया गया कि यहां पर 9 वर्ष की बेटी घर पर थी। उस दौरान सौतेले पिता की नियत खराब हो गई और उसने रिश्तों की मर्यादा को लांछित करते हुए बेटी से अनाचार किया। इसकी भनक पड़ोसियों को हुई। जिस पर उन्होंने दीपका पुलिस को अवगत कराया।
बताया जा रहा है कि आरोपी दरिंदा 38 वर्षीय अखिलेश कुजुर उर्फ बच्चन पांडे दीपका क्षेत्र का रहने वाला है और उसकी पहली पत्नी उसकी हरकतों के चलते भाग गई उसके बाद उसने किसी दूसरी शादीशुदा औरत से शादी कर लिया और उसके साथ रहता था जहां उसकी एक बेटी भी है आरोपी अखिलेश उर्फ बच्चन पांडे की हरकतों से उसकी दूसरी पत्नी भी कहीं भाग गई इसके बाद से वापस नहीं आए उसकी सौतेली बेटी के साथ रहता था जहां घर पर खाना बनाकर उसे देती थी जिस पर उसकी बुरी नजर था उसके साथ भी मारपीट और गाली गलौज करता था जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया घटना दिनांक को भी उसके साथ मारपीट करते हुए अनैतिकृत किया इसकी फलक जब पड़ोसियों को लगी तब उसने इसकी सूचना पुलिस को दी तत्काल आरोपी को पुलिस ने पड़कर कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
पकड़ा गया आरोपी घुमंतू प्रवृत्ति का है और कुछ काम धाम नहीं करता था जो मिल जाए वहीं से कम कर लाता और खाता था। सहायक उपनिरीक्षक जीतेश सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपी को पिछली शाम गिरफ्तार किया गया और आगे की कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गई।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि आरोपी के द्वारा किये गए कृत्य को लेकर आसपास के इलाके में नाराजगी है। सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का कहना है कि महिला अपराधों के मामले में नियम कानून कठोर किये गए हैं और इनमें आरोपियों को दंडित किया जा रहा है इसके बावजूद घटनाओं का होना चिंताजनक है।
