भयंकर सड़क हादसा: 4 युवकों की जिंदा जलकर मौत, 2 युवक घायल

by Kakajee News

कांकेर. नेशनल हाईवे 30में बीती रात भयंकर सड़क हादसा हुआ है, हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई है, जबकि 2 युवक घायल है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा रात करीब 1 बजे आतुर गांव पूल पर हुआ है।

कांकेर एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि रात 1 बजे एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिज़ायर आतुरगांव में निर्माणाधीन पुल के समीप स्तिथ पुराने पुल के किनारे कांक्रीट से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के दौरान कार में स्पार्किंग व शार्टसर्किट से कार में भीषण आग लग गया. कार में 6 व्यक्ति सवार थे जिसमें से दो व्यक्ति ही बाहर निकाल पाए और बाक़ी चार व्यक्ति बाहर ना निकल पाने से कार के अंदर ही जलकर मौत हो गई.
कांकेर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर नीचे नदी के पानी एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आगकाबू पाया गया. दोनों घायलों को सामान्य चोटें आयी है जिन्हे तत्काल जिला अस्पताल कांकेर में भर्ती कराया गया है, जो जिन चारो युवकों की मौत हुई उनमें युवराज सोरी निवासी बाड़ाटोला, हेमंत शोरी निवासी – सिंघनपुर, सूरज उइके और दीपक निवासी ग्राम डुंडेरापाल केशकाल के निवासी है वही प्रीतम नेताम और पृथ्वीराज सलाम दोनों घायल हो गए है..
फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर मौजूद है और शवों को निकालकर जिला अस्पताल लाया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई

Related Posts

Leave a Comment