मलेरिया से एक 6 साल के बच्चे की हुई मौत, मेकाज पहुँचने से पहले ही बच्चे ने तोड़ा दम, बच्चे को था चिकनपाक्स भी

by Kakajee News

जगदलपुर. बस्तर जिले के दरभा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले नागलसर में गुरुवार की सुबह एक 6 वर्षीय बच्चे की उपचार से पहले ही मौत हो गई, बताया जा रहा था कि बच्चें को कुछ दिनों से मलेरिया होने के साथ ही उसे चिकनपाक्स भी था, जहां घर मे ही उसका उपचार किया जा रहा था, फिलहाल बच्चे के शव को मेकाज के पीएम घर मे रखा गया है,
मामले की जानकारी देते हुए नागलसर गाँव की मितानिन सोमबति ने बताया कि गाँव मे रहने वाले गंगू नाग के बड़े बेटे अमित नाग 6 वर्ष को सोमवार से स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिली, जहाँ उसे बुखार था, मितानिन ने किट से जब चेक किया तो उसने बताया कि बच्चे को मलेरिया पॉजिटिव निकला, वही मितानिन ने बच्चें को टेबलेट भी खाने के लिए दिया, साथ ही परिजनों को कहा कि बच्चे को बेहतर उपचार के लिए नानगुर सीएचसी ले जाये, जहाँ उसका बेहतर उपचार हो सके, जिससे कि बच्चे को सही इलाज मिल सके, लेकिन परिजनों का कहना था कि बच्चे को चिकनपाक्स होने के कारण उसे बाहर नही ले जाया गया, वही घर मे ही उसका उपचार चल रहा था, गुरुवार की सुबह आज जब बच्चे की तबियत ज्यादा खराब हुई तो उसे 108 के माध्यम से मेकाज लेकर निकले, लेकिन रास्ते मे ही बच्चे ने दम तोड़ दिया, बच्चे के शव को पीएम घर मे रखा गया है,

Related Posts

Leave a Comment