केराझर-परसदा वाटरफाल पर अब पुलिस का पहरा, लापरवाही बरतने वालों पर की जा सकती है कार्रवाई….पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम केराझर परसदा में बरसात के समय प्राकृतिक झरने पर अब पुलिस का पहरा देखा जाएगा। चूंकि इस सौ फीट उंचे प्राकृतिक झरने का पानी बरसात के समय शहर व गांव के लोगों के लिये एक पिकनिक का मजा लेने वाला स्थल बन गया है। इतना ही नही इस जगह कुछ युवा शर्त लगाकर उंचाई से कूदते हुए स्टंट दिखाते हैं दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी जब एक युवक प्राकृतिक झरने से कूद रहा था और उंचाई से गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद से पुलिस ने रायगढ़ के केराझर, परसदा स्थल में भी कडाई करने के निर्देश जारी कर दिये हैं।
रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने किसी अनहोनी की आशंका देखते हुए केराझर परसदा के इस झरने स्थल पर आने जाने की रोक लगाने के लिये वहां भूपदेवपुर पुलिस की एक टीम को भेजा है और इस जगह जो भी युवक या युवती के अलावा ग्रामीण पाये जायेंगे तो उन्हें झरने में नहाने की मनाही के साथ-साथ आसपास नही रहने की भी समझाईश दी जा रही है, चूंकि बरसात के समय पहाड़ी से निकलने वाला पानी काफी तेजी से बहता है और फिसलन के चलते बड़ी घटनाएं होती रहती है। बालौदाबाजार की घटना का उदाहरण भी बताया गया है।
रायगढ़ शहर से मात्र 12 किलोमीटर है स्थल
एक जानकारी के अनुसार भूपदेवपुर थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम केराझर परसदा की जिस जगह पर पुलिस ने रोक लगाई उस जगह पर काफी सालों से बरसात के समय झरने के गिरने का नजारा देखा जा सकता है और इस जगह पहुंचने का सिलसिला अचानक से इतना तेज हो गया है कि रोजाना इस जगह पर सैकड़ो की संख्या में लोग जाने लगे हैं। इतना ही नही सैकड़ो फीट उंचाई पर चढ़कर युवा छलांग लगाने से भी बाज नही आ रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अब ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये वहां पहरा बैठा दिया है।

Related Posts

Leave a Comment