बलरामपुर रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत वाड्रफनगर के मोरन चौक के पास दो टेलर की आज सुबह 7 बजे के करीब आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे मौके पर क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गई वहीं ट्रक ड्राइवर फस गया जिसे कटर मशीन से निकलने का प्रयास जारी है घटना के बाद अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पर जाम लग गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 7 के करीब वाड्रफनगर के मोरन चौक में दो टेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी की मौके पर ही क्लीनर की मौत हो गई वहीं ड्राइवर बुरी तरीका से फस गया है जिसे मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से निकलने का प्रयास जारी है। क्लीनर एवं ड्राइवर का नाम एवं पता स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के बाद अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पर जाम लग लग गया है वाहनों की लंबी कतार यहां लग गई है। दोनों वाहनों को सड़क से हटाने का प्रयास जारी है। दोनों वाहन को हटाने के बाद ही आवागमन शुरू हो पाएगा।
26
