रायगढ़. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में 15 अगस्त को थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फिर ग्राम कोलाईबहाल में दबिश देकर अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री कर रहे एक आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा। थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोलाईबहाल निवासी रिजवान कौसर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब संग्रहित कर ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना की पुष्टि पर तत्काल पुलिस दल मौके पर पहुंचा और रेड कार्रवाई की, जहां आरोपी रिजवान कौसर पिता स्व. मोहम्मद मुश्ताक (49 वर्ष) निवासी कोलाईबहाल, जामगांव थाना चक्रधरनगर मिला। पूछताछ में उसने बिक्री हेतु अंग्रेजी शराब रखने की बात स्वीकार की और अपने पास से 35 पाव अंग्रेजी शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 4,200 रुपये है, बरामद कर दी। पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में शराब को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2), 59-क आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की। थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पैलुस एक्का, आरक्षक शांति मिरी और चंद्र कुमार बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।
40
