23
सुकमा- सुकमा के नाड़ीगुफा तेलावर्ती इलाके से राहत भरी खबर… पिछले 12 घंटे से बाढ़ के बीच फंसे ग्रामीण को आखिरकार सुरक्षित निकाल लिया गया है। ग्रामीण मछली पकड़ने नदी में गया था लेकिन अचानक जलस्तर बढ़ने से बीच धारा में फंस गया था।
पहले मोटरबोट से रेस्क्यू की कोशिश हुई लेकिन पत्थरों की वजह से सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद सीआरपीएफ और नगर सैनिकों की टीम ने मोर्चा संभाला और ड्रोन से लगातार नजर रखी। हालात गंभीर होते देख प्रशासन ने वायुसेवा की मदद ली।
हेलीकॉप्टर के जरिए ग्रामीण को आखिरकार सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और जवानों के इस साहसिक अभियान की सराहना की। प्रशासन ने भी पुष्टि की है कि ग्रामीण पूरी तरह सुरक्षित है।
