सुकमा में 2 ग्रामीणों की हत्या के कुछ घंटों बाद नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, कहा करते थे मुखबिरी

by Kakajee News

 

जगदलपुर. सुकमा जिले के सिरसट्टी पंचायत के नंदापारा में नक्सलियों ने बीती रात 2 ग्रामीणों की बेहरमी से हत्या कर दी, घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया, वही मामले की जांच में जुट गई, वही इस घटना के कुछ घंटों के बाद ही नक्सलियों ने पर्चा जारी करते हुए घटना की जिम्मेदारी ले ली,
बताया जा रहा है कि दरभा नक्सलियों की केरलापाल एरिया कमेटी दरभा डिविजन ने दोनों ग्रामीणों की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए बताया कि मृतकों पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया, साथ ही डीआरजी गद्दारी मल्ला देवा पर मुखबिरी के साथ ही इंटेलिजेंस का साथ देने की बात कही, 10 अप्रैल के अलावा 5 बार मल्ला देवा के द्वारा पुलिस को सूचना देकर पीएलजीए व जनता को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की, इन सभी बातों को लेकर हत्या करने की बात नक्सलियों ने स्वीकार की है,

Related Posts

Leave a Comment